कांकेर : जिले में संचालित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकानों में प्रिंट रेट से अधिक कीमत में शराब बेचे जाने का मामला सामने आया (selling liquor higher rate in narharpur ) है. कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला (Kanker Collector Priyanka Shukla) ने नरहरपुर अंग्रेजी शराब दुकान में अधिक कीमत में शराब बेचने वाले मैनपावर एजेंसी और विक्रयकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
किसे जारी किया गया है नोटिस : गौरतलब है कि शराब दुकान नरहरपुर में अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते पाये जाने पर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने मैनपावर एजेंसी एटूजेड इम्फ्रा सर्विसेस गुरूग्राम हरियाणा और विक्रेता विनोद कुमार मरकाम को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें तीन दिवस के भीतर लिखित में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए (Kanker Collector gave notice to agency ) हैं.
नरहरपुर में एमआरपी से ज्यादा रेट में शराब बिक्री, कांकेर कलेक्टर ने एजेंसी को थमाया नोटिस - Kanker latest news
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी तो नहीं हुई, लेकिन शराब दुकान में मदिरा प्रेमियों की जेब जरूर काटी जा रही है. नाराज मदिरा प्रेमियों की माने तो सरकारी शराब दुकान में तय रेट से अधिक दर पर शराब बिक रही है. लंबे समय से शिकायत मिल रही है कि शराब दुकान में ग्राहकों से MRP से अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है. जिससे शराबप्रेमी काफी आक्रोशित हैं.Kanker latest news
![नरहरपुर में एमआरपी से ज्यादा रेट में शराब बिक्री, कांकेर कलेक्टर ने एजेंसी को थमाया नोटिस नरहरपुर में एमआरपी से ज्यादा रेट में शराब बिक्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16333628-thumbnail-3x2-image-aspera.jpeg)
क्यों मिला नोटिस :जानकरी के अनुसार आबकारी उप निरीक्षक चारामा ने विदेशी मदिरा दुकान नरहरपुर की जांच करने पर विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल व्हिस्की का पाैवा निर्धारित फुटकर विक्रय दर 120 रूपये के स्थान पर 130 रूपये में विक्रय करते पाया. शासन की निर्धारित फुटकर विक्रय दर से अधिक दर पर मदिरा का विक्रय करने को अपराध मानते हुए कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने प्लेसमेंट एजेंसी एटूजेड इम्फ्रा सर्विसेस गुरूग्राम हरियाणा और उनके द्वारा नियुक्त किए गए सेल्समैन विनोद कुमार मरकाम को कारण बताओ नोटिसा जारी कर तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है.Kanker latest news