छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Corona positive in kanker: कांकेर में BSF कैंप के 35 जवान कोरोना पॉजिटिव

Corona positive in kanker: कांकेर के सिदेसर स्कूल में 17, सिकसोड़ के बीएसएफ कैंप में 35 जवान समेत जिले में 103 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

kanker BSF camp jawan corona positive
कांकेर बीएसएफ कैंप के जवान कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jan 18, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Jan 18, 2022, 3:47 PM IST

कांकेर: जिले में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है. एक साथ 103 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. इसमें सिदेसर के सरकारी स्कूल में 17 छात्र व स्टाफ, सिकसोड़ के बीएसएफ कैंप में 35 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में लगातार स्कूल और कैंपों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं.

कांकेर के स्कूल और कैंप में कोरोना ब्लास्ट (corona in kanker school and camp)

जिले में 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन लगाई जा रही है. जिससे इन छात्रों पर संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. सोमवार को मिले मरीजों में सबसे अधिक अंतागढ़ विकासखंड में 35 सुरक्षा बल के जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. कुछ जवान बाहर से आए थे. जिन्हें क्वारंटाइन कर उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था. जिसमें वे निगेटिव पाए गए थे. इसके बाद आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आए बिना ही जवान ड्यूटी करने लगे थे. 17 जनवरी को इन जवानों की रिपोर्ट आई. जिसमें 35 जवान पॉजिटिव मिले. इस दौरान संक्रमण काफी फैल गया.

कांकेर विकासखंड में मिले 35 मरीजों में से सिदेसर हायर सेकेंडरी स्कूल में 17 लोग पॉजिटिव हैं. कांकेर शहर में मिले 11 मरीजों में महादेव वार्ड में कांग्रेस नेता के अलावा, अलबेलापारा में 3, शिव नगर में 4, उदय नगर में 2 और बीटीआई कलोनी में एक पॉजिटिव पाया गया है.

सोमवार को जिले में 103 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. जिले में एक्टिव केस 407 है.

Corona Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 10 की मौत, 4574 पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Chhattisgarh Corona Update )

प्रदेश में कोरोना से मरने वाले की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को प्रदेश में 38 हजार 64 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 4,574 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 12.02 है. जबकि कोरोना से 10 की मौत हो गई है. अब तक ओमीक्रोन से संक्रमित 8 मरीज मिले हैं. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हजार 960 हो गई है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

Last Updated : Jan 18, 2022, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details