कांकेर: विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कांकेर को स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है. मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर चंदन कुमार ने जिला पंचायत सीईओ संजय कन्नौजे को स्वच्छता रैंकिंग में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार सौंपा.
सीईओ संजय कन्नौजे को पुरस्कृत करते कलेक्टर चंदन कुमार संजय कन्नौजे ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जलशक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने स्वच्छता रैंकिंग में जिले को प्रथम स्थान मिलने पर 19 नवंबर 2020 को वर्चुअल पुरस्कार से सम्मानित किया था. कोरोना संक्रमण के चलते प्रमाण पत्र डाक के माध्यम से भेजा गया था. कलेक्टर चंदन कुमार ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान प्रमाण पत्र भेंट किया.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रिजल्ट: हायर सेकेंडरी वाणिज्य संकाय में 100 प्रतिशत रहा परिणाम
लोगों को स्वच्छता के लिया किया जागरूक
संजय कन्नौजे ने स्वच्छता भारत मिशन के तहत कचरा संग्रहण प्रबंधन, शेड के माध्यम से घरों के कचरों का डोर टू डोर संग्रहण कर गांव को साफ रखने की कवायद की थी. साथ ही सामुदायिक शौचालय निर्माण, गांव को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए कम से कम प्लास्टिक का उपयोग, गांव में सोख्ता गढ्ढा बनाना, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन में सेनेटरी पैड के उपयोग को बढ़ावा देने, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय निर्माण, स्वच्छता सुपोषण, सामुदायिक सुंदर शौचालयों में पानी की व्यवस्था और पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था पर ग्राम पंचायतों में चर्चा कर ग्रामीणों को प्रोत्साहित और जागरूक किया था.