छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker Assembly Young Voters: कांकेर विधानसभा के युवा वोटर्स के दिल की बात ETV भारत के साथ - chhattisgarh election

Kanker Assembly Young Voters छत्तीसगढ़ में नवंबर में विधानसभा चुनाव दो चरणों में है. इस बीच ETV भारत की टीम हर विधानसभा क्षेत्र की जनता की राय लेने पहुंच रही है. कांकेर के मतदाताओं ने विधानसभा चुनावों को लेकर क्या कहा जानिए.

Kanker Assembly Young Voters
कांकेर विधानसभा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 13, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 12:43 PM IST

कांकेर विधानसभा के वोटर

कांकेर: कांकेर विधानसभा बस्तर संभाग में आती है. पहले चरण में 7 नवंबर को यहां वोटिंग होगी. इस साल प्रदेश में 18 लाख से ज्यादा नए मतदाता है. कांकेर में 18 से 19 आयु वर्ग वाले मतदाताओं की संख्या 25 हजार 807 है. जिनमें 13 हजार 286 पुरुष मतदाता और 12 हजार 519 महिला मतदाता शामिल हैं. ETV भारत ने युवा मतदाताओं से बात की. सभी ने एक सुर में एक ही बात कही.

कांकेर विधानसभा के वोटर

गांव का विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट: पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं ने बताया कि स्वास्थ्य और शिक्षा, बुनियादी मूलभूत सुविधा लोगों का नहीं मिल रही है. कई गांव में सड़कें नहीं होने के कारण पगडंडी के माध्यम से गांव पहुंचा जाता है. कई गांवों में स्कूल, छात्रवास झोपड़ी में चलाए जा रहे हैं. अभी भी विकास नगरीय क्षेत्रों तक सीमित है.

जो गांव का विकास कर सके. गांव में सड़क बना सके. जर्जर हॉस्टल को सुधार सके - युवा मतदाता

कांकेर विधानसभा के वोटर

सड़क, नौकरी देने वालों को वोट : शहर के युवा मतदातों का कहना है कि कांकेर में ओवरफ्लाई होना चाहिए. चौड़ीकरण तो हो रहा है लेकिन नगर के बीच सिंगल सड़क है. जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है. एक युवा मतदाता ने कहा कि सड़कें बदहाल है. सड़क के मुद्दों को लेकर इस बार अच्छे प्रत्याशी को मतदान करुंगा. कुछ मतदाताओं ने बताया कि उनके हॉस्टल जर्जर है. हॉस्टल की स्थिति सुधारे ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे. एक युवा वोटर हिमांशु यादव ने कहा कि प्रत्याशी किसी भी पार्टी का हो उससे फर्क नहीं पड़ता. जो कांकेर शहर का विकास करें जो पढ़ा लिखा हो उसे मतदान करेंगे. पहली बार वोट करने वाली एक युवा छात्रा ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार के अवसर देने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे.

स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही है. शहर में ही विकास हो रहे हैं.गांव में पहुंचने के लिए अब भी पगडंडी से ही जाना पड़ा रहा है- संतोष कुमार उइके

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के वोटर्स के दिल में क्या है, चुनाव को लेकर क्या सोचती है जनता ?
Antagarh Seat Profile: अंतागढ़ विधानसभा सीट में गोंड और ओबीसी वोटर ज्यादा होने के बावजूद बंग समुदाय है किंग मेकर
Chhattisgarh Assembly Election: भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट का क्या है विनिंग फैक्टर, जानिए किन मुद्दों पर यहां होती है वोटिंग ?
कांकेर विधानसभा के वोटर

18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाता का कहना है कि उनका इसी साल मतदाता सूची में नाम जुड़ा है. वह ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहेंगे जो उनके क्षेत्र का विकास कर सके. विकास के मुद्दों पर ही मतदान करेंगे.

पढ़े लिखे प्रत्याशी को वोट दूंगी. जो नौकरी दे और युवाओं के बारे में सोचे-फर्सट टाइम वोटर

कांकेर विधानसभा का हाल: कांकेर विधानसभा में 240 मतदान केंद्र हैं. जिसमें सामान्य 180, क्रिटिकल-7, असुरक्षित 18 और 35 नक्सली संवेदनशील मतदान केंद्र है. वही कांकेर विधानसभा में एक लाख 82 हजार 245 मतदाता है, जिसमें 87161 पुरुष और 95 हजार 82 महिला है.

Last Updated : Oct 13, 2023, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details