छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में सड़क पर उतर कलेक्टर ने संभाला मोर्चा - कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण

कलेक्टर केएल चौहान ने प्रशासन की टीम के साथ मेडकिल दुकानदारों को जरुरी निर्देश दिए हैं. मेडकिल दुकानों में भीड़ न हो इसके लिए दुकानों के सामने एक मीटर की दूरी पर गोल निशाना बनाए गए हैं.

Administration strict regarding Corona
कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त

By

Published : Mar 25, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 7:59 PM IST

कांकेर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में शहर में भी प्रशासन और पुलिस ने बेवजह बाहर घूमने वालों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई है. यहां आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है. बेवजह बाहर निकलने वालों को सख्ती से हिदायत देकर वापस घर भेजा जा रहा है. कलेक्टर केएल चौहान, एएसपी कीर्तन राठौर ने खुद सड़क पर उतर मोर्चा संभाला है.

दुकानों के सामने गोल निशान
कलेक्टर केएल चौहान ने प्रशासन की टीम के साथ मेडकिल दुकानदारों को जरुरी निर्देश दिए हैं. मेडिकल दुकानों में भीड़ न हो इसके लिए दुकानों के सामने एक मीटर की दूरी पर गोल निशाना बनाए गए हैं.

कांकेर में सड़क पर उतर कलेक्टर ने संभाला मोर्चा

कलेक्टर केएल चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दिए जा रहे हैं. नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि माक्स और सैनिटाइजर की कोई कमी नहीं है. रायपुर से सैनिटाइजर लाने प्रशासन की टीम रवाना की गई है.

अभी समझाइश शाम से कार्रवाई
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि अभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी जा रही है. इसके बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Last Updated : Mar 25, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details