कांकेर : जिले के चारामा विकासखण्ड के गांव कानापोड़ में 100 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी आदर्श कन्या छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है, जिसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सर्व सुविधा युक्त) के रूप में विकसित किया जायेगा. इस छात्रावास को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी मंडल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने शुक्रवार को कानापोड़ पहुंचकर छात्रावास के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रावास के चारों ओर वन विभाग की ओर से फेंसिंग किया जाए. साथ ही फलदार और छायादार पौधरोपण किया जाए. छात्रावास कैंपस में खेलकूद की समस्त सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
पढ़ें :राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राजभवन परिसर में किया पौधारोपण