कांकेर : झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर जिले के टेल्को थाना से पुलिस की टीम अपराध क्रमांक 84/19 के अन्वेषण के लिए जिला मुख्यालय कांकेर पहुंची है. भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के कारण सम्पूर्ण कांकेर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है. इसलिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने झारखंड से आई हुई पुलिस टीम की पहचान और जांच की. (police reached Kanker to arrest Brahmanand netam)
झारखंड पुलिस की हुई जांच : इस दौरान पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा और भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर सुमित अग्रवाल ने झारखण्ड राज्य की पुलिस टीम के पास उपलब्ध दस्तावेजों का अवलोकन भी किया गया. झारखण्ड राज्य की पुलिस टीम ने इस प्रकरण में गिरफ्तारी के शेष मामलों की विवेचना संबंधी जानकारी कलेक्टर और एसपी कांकेर को दी . (Jharkhand police reached Kanker)