कांकेर: दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने झारखंड पुलिस कांकेर में सुबह से एक्शन मोड में हैं. पहले तीनों अभियुक्तों भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम, बीजेपी कोषाध्यक्ष दीपांकर सिन्हा और नरेश सोनी को झारखंड और कोतवाली पुलिस ने 10 बजे तक कांकेर थाना में पेश होने का नोटिस जारी किया. लेकिन 10 बजे तक कोई भी आरोपी थाने नहीं पहुंचा जिसके बाद झारखंड और जिला पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम धमतरी और बालोद की तरफ निकली है. Bramhanand Netam troubles increased
कांकेर कोतवाली थाने में भी चहलपहल बढ़ गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. भानुप्रतापपुर में भी नेताम की गिरफ्तारी को लेकर भी भारी संख्या में पुलिस बल जगह जगह तैनात किया गया है.
ब्रह्मानंद नेताम पर झारखंड पुलिस की कार्रवाई से बवाल, बीजेपी और कांग्रेस में ठनी
सोमवार का पूरा घटनाक्रम
सुबह 10 बजे: झारखंड पुलिस कांकेर थाना पहुंची
सुबह 11.30 बजे: कांकेर के मांझापारा स्थित नरेश सोनी के मकान में दबिश दी। दोपहर 12 बजे चारामा थाना पहुंची