छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Theft In Kanker: कांकेर में सूने मकान से 5 लाख के गहने और कैश चोरी, बेटी को छोड़ने भिलाई गया था परिवार - Theft incident in Kanker

कांकेर में एक बार फिर सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने कुल 70 हजार रुपए और जेवरात मिलाकर 5 लाख की चोरी की है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है. kanker News

Theft in empty house in Kanker
कांकेर में सूने मकान में चोरी

By

Published : Jun 12, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 3:24 PM IST

कांकेर में चोरी

कांकेर:कांकेर में एक बार फिर चोरों ने सूने मकान में हाथ साफ किया है. इस बार चोर आलमारी में रखे सोने चांदी के गहनों के साथ 70 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

भिलाई गए थे घरवाले:ये पूरी घटना कांकेर शहर के बरदेभाटा की है. बरदेभाटा निवासी हरिश्चंद दुबे शनिवार को अपनी बेटी को छोड़ने भिलाई गए हुए थे.घर पर कोई मौजूद नहीं था. जब सुबह घर में काम करने वाली आई तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. उसने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी. जब परिवार के लोग घर पहुंचें तो उन्होंने देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है. आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और 70 हजार रुपये कैश मिलाकर कुल 5 लाख रुपये का सामान गायब था.

Durg Crime news: दुर्ग में सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
पत्थलगांव पुलिस ने किया चोरी की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur News शादी में गए व्यवसायी के घर से 8 लाख कैश और जेवर पार

घरवालों ने पुलिस को दी सूचना: पीड़ित घरवालों ने पुलिस को घर में हुई चोरी की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस जांच में डॉग स्क्वायड टीम और एसएफएल टीम की मदद ले रही है. पुलिस ने आशंका जताई है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले स्थानीय ही हैं. पुलिस ने निगरानीशुदा चोरों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

पिछले सालों में हुए चोरी के आंकड़ें: चोरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2021 में 65 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 15 मामलों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही चोरी की 65.57 फीसद राशि भी जब्त कर ली गई है. वहीं, साल 2022 में 64 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें 59.07 फीसद राशि चोरी के आरोपियों से जब्त कर लिए गए हैं. साल 2023 में जनवरी माह में ही 7 मामले दर्ज किए गए थे. इनमें कुछ में जांच जारी है तो कुछ में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Last Updated : Jun 12, 2023, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details