छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों के गढ़ में घुसकर जवानों ने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त - kanker news

कांकेर: पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कोई न कोई कार्रवाई कर रही है. जिले में एसटीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के स्मारक को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. जवानों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर स्मारक ध्वस्त किया है.

नक्सली स्मारक ध्वस्त

By

Published : Feb 14, 2019, 9:24 AM IST

मामला धुर नक्सल प्रभावित परतापुर थाना के रामपुर का है. जहां एसटीएफ और जिला पुलिस बल की पार्टी नक्सल गश्त के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान रामपुर गांव में पुलिस पार्टी की नजर उस स्मारक पर पड़ी जिसे नक्सलियों ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की याद में बनाया था.


जवानों ने तत्काल वहां पहुंच कर लकड़ी के बने स्मारक को जलाकर राख कर दिया. बता दें कि ये इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है, जहां से हमेशा नक्सलियों की मौजूदगी की खबर आती रहती है और इसी वजह से जवान इलाके में गश्त के लिए रवाना हुए थे. बता दें कि कुछ दिन पहले भी जवानों ने पानीडोबर गांव में नक्सलियों का स्मारक ध्वस्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details