कांकेर:जिले में SSB के 5 जवान कोरोना संक्रमित मिले (Jawan Corona Positive in SSB Camp Kanker)हैं. ये सभी जवान सभी नक्सल प्रभावित इलाके कन्हारगांव में स्थित SSB कैंप में पदस्थ हैं. संक्रमित जवानों को बैरक में ही आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप के अन्य जवानों की कोरोना जांच कर रही है.
SSB कैंप में पांच जवान कोरोना पॉजिटिव
जिले के भानुप्रतापपुर नगर से सटे ग्राम कन्हारगांव के SSB कैंप में 5 जवान कोरोना संक्रमित मिले है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर इमरान खान ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने सभी पँचायत को सचेत रहने कोटवार से मुनादी कराने, मास्क प्रयोग को अनिवार्यत करने सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की है. साथ ही किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर कोरोना जांच कराने की अपील की है. उन्होंने बताया कि जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है. ज्यादातर वे ही पॉजिटिव आ रहे हैं.
प्रशासन गांवों में करवा रहा मुनादी
संक्रमित मिले सभी जवान हाल ही में छुट्टी से वापस कैंप लौटे थे. जिनमें कोरोना के कुछ लक्षण देखे जाने के बाद कोरोना की जांच करवाई गई थी. सोमवार की देर शाम सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जवानों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन कन्हारगांव में मुनादी करवा रहा है. ग्रामीणों से कोरोना के निमयों का पालन करने की अपील की जा रही है. लोगों को कोरोना का टीका लगाने और मास्क का प्रयोग करने की अपील भी प्रशासन कर रहा है. पंचायत के सरपंच-सचिव से भी कहा गया है कि गांव का व्यक्ति यदि बाहर जाता है या बाहरी व्यक्ति गांव आता है तो उनके नामों का एक रजिस्टर बनाया जाए और उन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन किया जाए.