छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

7 दिन में ही आइसोलेट किए गए छात्रों को जगदलपुर भेजा गया - छात्रों को भेजा जगदलपुर

कांकेर में आइसोलेट किए गए बस्तर संभाग के छात्रों को मंगलवार शाम जगदलपुर के लिए रवाना कर दिया है. इन छात्रों को 14 दिन आइसोलेट रहना था, लेकिन 7 दिनों में ही घर भेज दिया गया.

Isolated students sent to Jagdalpur within 7 days
Isolated students sent to Jagdalpur within 7 days

By

Published : May 5, 2020, 11:47 PM IST

जगदलपुर:कोटा में फंसे बस्तर संभाग के छात्रों को लाने के बाद उन्हें कांकेर में आइसोलेट किया गया था, जिन्हें 14 दिन तक कांकेर में ही रहना था. वहीं इन छात्रों को मंगलवार शाम पांच बसों से जगदलपुर रवाना कर दिया गया है. हालांकि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

कोरोना वायरस के चलते कोटा में फंसे छात्रों को राज्य सरकार ने लाने की व्यवस्था की है. जिन्हें प्रदेश में लाने के बाद 14 दिन तक आइसोलेट करने की योजना बनाई थी. वहीं कोटा में फंसे बस्तर के छात्रों को भी लाकर कांकेर में आइसोलेट किया गया था, लेकिन छात्रों को 7 दिन में ही मंगलवार शाम को 5 बसों से जगदलपुलर रवाना कर दिया गया.

बता दें कि कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन में फंसे छतीसगढ़ के लगभग 23 सौ छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया था. जिसमे बस्तर संभाग के करीब 110 छात्रों को कांकेर में आइसोलेट किया गया था. छात्रों को लेकर रवाना हुई यह बस देर रात जगदलपुर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details