कांकेर: आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में कोतवाली पुलिस ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. सट्टेबाज के पास से एक लाख 32 हजार रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है.
ये है पूरा मामला:कांकेर कोतवाली पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे शख्स को गिरफ्तार किया है. सट्टेबाज कांकेर नगर के राजापारा निवासी है. सट्टेबाज का नाम यश जैन बताया जा रहा है. यश के पास से पुलिस को एक लाख 32 हजार रुपए के लेनदेन करने का हिसाब भी पाया गया है. इसके अलावा 13 सौ रुपए नगद बरामद किया गया है.
थाना प्रभारी का बयान: मामले में कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया, "मुखबिर से मिली सूचना पर सुभाष वार्ड मछली बाजार के पास यश जैन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यश आईपीएल क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहा था. यश के पास से 1340 रुपया और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.