कांकेरः पुलिस ने आईपीएल के सट्टेबाजों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पुलिस ने सट्टा खिलाते शहर के एक व्यापारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से करीब 1 लाख 16 हजार नकद, 2 मोबाइल और एक करोड़ रुपए की सट्टा पट्टी बरामद हुई है.
मोबाइल ऐप के जरिए करता था IPL में सट्टेबाजी, रंगे हाथों गिरफ्तार बताया जा रहा है कि आरोपी मनीष असरानी पहले भी सट्टा के मामले में पकड़ा जा चुका है. आईपीएल की शुरुआत से ही शहर में हाईटेक सट्टे का कारोबार चल रहा था. सुराग न होने के कारण पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं कर पा रही थी.
आरोपी गिरफ्तार
बीती रात पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी मनीष के घर छापा मारा और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि, 'वो काफी समय से सट्टा के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है. शहर में करोड़ों रुपये के सट्टा का कारोबार चल रहा है'.
बड़े राज्यों से जुड़े हो सकते है तार
आरोपी मनीष मोबाइल ऐप के जरिए शहर में हाईटेक सट्टा का कारोबार चला रहा था. इस मामले में वो पहले भी जेल जा चुका है. बताया जा रहा है कि आरोपी मनीष के तार दूसरे बड़े राज्यों से जुड़े हो सकते हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इससे जुड़े कई और नामों का भी खुलासा हो सकता है.