छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हुआ चालान

कांकेर प्रशासन लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब चालानी कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन ने मार्केट में दबिश दे कर भीड़ बढ़ाने वाले दुकानदारों पर और बाइक में दो लोगों को बैठाने वालों पर चालान की कार्रवाई की.

Invoice action on violation of lockdown in Kanker
नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई

By

Published : Apr 30, 2020, 7:23 PM IST

Updated : May 1, 2020, 11:08 AM IST

कांकेर: लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर जिला प्रशासन की ओर से चालान की कार्रवाई की जा रही है. नियमों का पालन न करने वाले शहर के दुकानदारों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. वहीं बाइक में दो सवारी बैठाने पर भी चालान किया जा रहा है.

नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई

कांकेर के ग्रीन जोन होने के बाद प्रशासन ने अलग-अलग व्यापार के लिए दिन तय कर दिए थे. नियमों का पालन करने हुए निर्धारित समय तक दुकान खोलने की अनुमति दी थी. लेकिन दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था, जिससे मार्केट में भीड़ बढ़ रही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने मार्केट में दबिश देकर नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर चालान की कार्रवाई की.

बाइक राइडर्स का हुआ चालान

इसके साथ ही प्रशासन ने बाइक पर 2 लोगों को बैठाने पर प्रतिबंध लगाया था, जिसका उल्लंघन करने पर बाइक चालकों पर भी चालान की कार्रवाई की गई.

तहसीलदार मनोज मरकाम ने बताया कि दुकानदारों को जो निर्देश दिए थे. उसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बाइक सवारों पर यातायात की टीम कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : May 1, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details