कांकेर: विज्ञापनों में लुभावने वादे तो आम बात है. अगर विज्ञापन में वादों की झरी न लगी हो तो वो विज्ञापन आखिर किस काम का. लेकिन कई बार नौकरी के नाम पर बेवकूफ बनाने वाले विज्ञापनों के चक्कर में आकर युवा ठगी के शिकार हो जाते हैं. नौकरी तो मिलती नहीं बल्कि उनसे रोजगार दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ लिये जाते हैं. ताजा मामला कांकरे से सामने आया है. शहर के कई जगहों पर पाम्पलेट चस्पा किये गए हैं, जिसमें नौकरी का खुला ऑफर दिया गया गया है.
रोजगार के नाम पर हो जाते हैं ठगी का शिकार
सतर्क रहने वाली बात यह है कि रोजगार देने वाली यह कम्पनी रोजगार के नाम पर पहले आपसे आपका आधार कार्ड मांगेंगी. फिर आपसे कुछ पैसों की डिमांड की जाएगी. इसके बाद भी आपको रोजगार नहीं मिलेगा, बल्कि आप ठगी के शिकार हो जाएंगे.
ईटीवी भारत ने की पड़ताल
ऐसे में शहर के विभिन्न जगहों पर यह पाम्पलेट चस्पा देख ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल (Reality of job advertisements in Kanker) की. ईटीवी भारत ने पम्पलेट में दिए गए नम्बर में फोन लगाया. फोन उठाने वाले शख्स ने बाइक शो रूम में नौकरी का ऑफर दिया. साथ ही आधार कार्ड की फोटो व्हाट्सअप पर भेजने को कहा. इतना ही नहीं प्रोसेस शुल्क के नाम पर 1400 रुपये की भी मांग की. जब ईटीवी भारत की टीम ने फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति से आधार कार्ड मांगने का कारण पूछा तो सामने से फोन कट हो गया.
नौकरी की तलाश तो इन विज्ञापनों से रहिए सावधान शहर में जगह-जगह चस्पा किये पोस्टर
कांकेर शहर और गांवों में मुख्य चौक-चौराहों में मोटो कॉर्प कंपनी के नाम से जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इनमें दावा किया गया है कि शो रूम में काम करने के लिए लड़के-लड़कियों की आवश्यता है. रहना, खाना, पीना, मेडिकल, बीमा भी फ्री में मिलेगा. इस कथित कंपनी ने दावा किया है कि अनपढ़ से ग्रेजुएट तक को 11 हजार से लेकर 19 हजार तक सैलेरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें:28 फरवरी से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लागू होगा नया रोस्टर
यूं करते हैं लुभावने वायदे
पड़ताल के दौरान ईटीवी भारत ने नगर में चिपके पोस्टर के नम्बर में फोन किया और जानने की कोशिश की कि किस तरह ये कंपनी नौकरी देती हैं? कथित कंपनी ने फोन कॉल रिसीव किया और बताया कि उनका नाम अभिषेक मिश्रा है. पहले तो उन्होंने पढ़ाई की जानकारी ली. फिर कहा कि आपकी शिक्षा के आधार पर आपको शो रूम में काम मिलेगा. कथित कंपनी ने बताया कि इससे पहले उन्हें आधार कार्ड की कॉपी भेजनी होगी. 14 सौ रुपए चार्ज उनके खाते में देने होंगे फिर जिस जगह शो रूम में नौकरी चाहिए, उस जगह उनको नौकरी मिल जाएगी. उनका दावा था कि कांकेर, जशपुर, अम्बिकापुर के शो रूम में नौकरी दी जाएगी. जब ईटीवी भारत की टीम (Investigation of ETV Bharat ) ने अधिक जानकारी कंपनी के बारे में जानने की कोशिश की तो बताने से पहले ही कंपनी के कॉल अटेंडर ने फोन काट दिया.
भोले-भाले ग्रामीणों को बनाते हैं शिकार
इसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने कथित कंपनी के नौकरी वाले पोस्टर में लिखे दावे और बातों की सच्चाई जानने को नगर के हीरो मोटर कॉर्प डीलर से संपर्क किया तो कंपनी ने कहा कि हम इस तरह किसी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं करते हैं. साथ ही मोटो कॉर्प कंपनी हमारे संज्ञान में भी नहीं है. उन्होंने आशंका जतायी कि कंपनी के दावे भोले-भाले ग्रामीणों को अपने ठगी के शिकार में फंसा कर जालसाज करने की हैं.
यहभी पढ़ें:महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी धमतरी की बेटी, घर चलाने के लिए सड़कों पर दौड़ाती है फर्राटेदार ऑटो
थाना प्रभारी शरद दुबे ने लोगों से की अपील
इसके बाद ETV भारत ने इस बावत थाना प्रभारी शरद दुबे से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में पहले भी एक नामी टेलीकॉम कंपनी का ठगी की नीयत से पोस्टर चिपकाते युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह के पोस्टर रात में चिपकाए जाते हैं. ETV भारत की जानकरी पर कथित कंपनी के काम-धाम को लेकर थाना प्रभारी ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस विषय में थाना प्रभारी शरद दुबे ने आम जनता से अपील की और कहा कि ऐसे फर्जी और भ्रामक विज्ञापन के झांसे में न आएं. ये बेरोजगार युवाओं को छलने का एक तरीका है, जिसे मोबाइल टावर के नाम पर बड़े-बड़े विज्ञापन दिए जा रहे हैं और लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं. ये ठग खुद को एयरटेल, आइडिया, ट्राई या दूरसंचार सेवा प्रदाताओं का एजेंट बताते हैं. इसके अलावा फर्जी विज्ञापन के पैम्फलेट बांटते हैं और फर्जी कॉल करके लोगों को कई तरह के ऑफर्स देते हैं.