कांकेर:पत्रकारों पर हुए हमले के मामले में प्रदेश भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश को देखने को मिल रहा है. पूर्व कांग्रेसी नेताओं पर हमले का आरोप है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 4 सदस्यीय जांच टीम कांकेर भेजी थी. लेकिन जांच समिति के आश्वसान से पत्रकार संतुष्ट नहीं हैं. 2 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में प्रदेश भर के पत्रकार सीएम निवास का घेराव करेंगे.
कांग्रेस की चार सदस्यीय जांच टीम जिसमें संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, और प्रदेश महामंत्री रवि घोष शामिल थे. जांच कमेटी ने पहले पत्रकार कमल शुक्ला से उनके निवास में जाकर उनका हालचाल जाना. घटना से संबंधित जानकारी भी ली गई. इस दौरान कमल शुक्ला ने घटना से के तमाम वीडियो फुटेज की सीडी सबूत के तौर पर जांच दल को सौंपा है.
पढ़ें:हाथरस में हुई घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ में 3 दिन के आंदोलन का कांग्रेस ने किया ऐलान