कांकेर: कांकेर के भानुप्रातपुर नगर से लगे कन्हारगांव में गड्ढे में भरे पानी में डूब जाने से पांच वर्षीय मासूम की मौत (Innocent death due to negligence of contractor ) हो गई है. मामले में ग्रामीणों ने ठेकेदार एवं सरपंच पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हादसे को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन व पुलिस को लगने पर तत्काल आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया है. Kanker crime news
क्या है पूरा मामला: गुरुवार को दोपहर 2 बजे पांच वर्षीय माखन यदु पिता खेमराज यादव अपनी चचेरी बहन के साथ खेलते खेलते घर के पास ही बने गड्ढे में गिर गया. बच्चे की चचेरी बहन ने तुरंत अपने घर की ओर दौड़ लगाई और पड़ोस में रहने वालों को सूचना दी. पड़ोस वालों ने गड्ढे में से माखन को निकाला. परंतु तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी. फिर भी माखन के परिजन व ग्रामीण उसे पास के निजी अस्पताल में ले गए. परंतु उनका यह प्रयास भी कोई काम नहीं आया, मासूम माखन की मौत हो गई थी.
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे: घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन व पुलिस को लगने पर तत्काल आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांववालों से जानकारी ली. एसडीएम मनीष साहू, एसडीओपी प्रशांत पैकरा और अनूपपुर थाना प्रभारी तेज वर्मा सहित पुलिस दल काफी देर तक घटनास्थल का मुआयना करते रहे. अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. एसडीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल गड्ढे के चारों ओर तार की घेराबंदी करने के निर्देश दिए. जिसके बाद सचिव के द्वारा आनन फानन में बाजार से तार लाकर गड्ढे की घेराबंदी कर दी गई.