रायपुर : लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान आज है. आज छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण में प्रदेश की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. तीनों क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
LIVE UPDATES:
- 5.00 बजेः कांकेर सीट पर वोटिंग खत्म, पड़े 68.77% वोट.
- 4.05 बजेः
- कांकेर में 4 बजे तक 62.86
- बालोद- 68.3डौंडीलोहारा- 65.10
- गुुंडरदेही- 69.02
अंतागढ़- 53.40
भानुप्रतापपुर- 63.0
कांकेर- 64.50
केशकाल- 66.4 - 4.00 बजेः शाम 4 बजे तक पड़े 62.86% वोट. दूसरे चरण के तीनों सीटों में से सर्वाधिक वोट प्रतिशत.
- 3.00 बजेःकांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग खत्म. करीब 50 प्रतिशत मतदान.
- 11.30 बजे:30 प्रतिशत से अधिक हुए मतदान.
- 11.00 बजेः बुदेली के मतदान केंद्र में एक दूल्हा, दुल्हन के साथ मतदान करने पहुंचा. कहा- देश सबसे पहले
- 10.30 बजेःबीजेपी उम्मीदवार मोहन मंडावी ने डाला वोट
- 10.00 बजेःबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने किया मतदान, कहा- नक्सल इलाकों में मतदाताओं की भारी भीड़ लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है.