छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में शराब के नशे में बेटे ने की मां की हत्या - कांकेर में शराब के नशे में धुत्त

कांकेर में शराबी बेटे ने मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया. पुलिस के अनुसार आरोपी घर में मेहमानों को बुलाने का विरोध करता था.

Son kills mother in Kanker
कांकेर में बेटे ने की मां की हत्या

By

Published : Jan 22, 2022, 9:48 PM IST

कांकेर:कांकेर में शराब के नशे में धुत्त कलियुगी बेटे ने अपनी मां को ही मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया.

रायपुर में अपराध पर एसएसपी की समीक्षा बैठक, मामले जल्दी सुलझाने के आदेश

मामूली विवाद के बीच दिया घटना को अंजाम

पुलिस का कहना है कि आरोपी बीरेन्द्र दुग्गा ने अपनी मां की मामूली विवाद में हत्या कर दी. जांच में पाया गया है कि आरोपी की मां और युवक के बीच घर में मेहमानों को बुलाने को लेकर आए दिन विवाद होता था.

वह घर में बेवजह मेहमनाों की भीड़ का विरोध करता था. मृतका की बेटी भी मायके आई हुई है. लेकिन घटना के समय वह घर से बाहर थी. आरोपी बेटे ने शराब की नशे में खपरैल बनाने के सांचा से मां के सिर पर वार कर दिया. जिसमें महिला की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जंगल में फरार हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details