छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : दिनदहाड़े हो रही रेत की काला बाजारी, आंखें मूंद बैठा है खनिज विभाग - प्रशासन

कांकेर में रेत के अवैध तस्करों ने हटकूल नदी के सीना को छल्लनी कर दिन दहाड़े रेत की तस्करी कर रहे हैं.

दिन दहाड़े हो रही रेत की अवैध तस्करी

By

Published : Oct 2, 2019, 1:50 PM IST

कांकेर: जिले में रेत तस्करों के हौसले इतने बुलन्द हो गए हैं कि अब दिन दहाड़े हटकूल नदी का सीना छल्लनी कर रहे हैं. रोजानों यहां दर्जनों ट्रैक्टर रेत की तस्करी कर रहे हैं, लेकिन खनिज विभाग आंख मूंदकर बैठा हुआ है, जिस तरह से प्रशासन के नाक के नीचे से खुलेआम रेत की तस्करी की जा रही है, उससे विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं.

कांकेर : दिनदहाड़े हो रही रेत की काला बाजारी, आंखें मूंद बैठा है खनिज विभाग

बता दें कि सरोना मार्ग पर जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर हटकूल नदी है, जहां सुबह होते ही रेत की तस्करी करने वालों की होड़ लग जाती है और सुबह 5 बजे से ही नदी का सीना छल्लनी करने में जुट जाते हैं, जो शाम तक तस्करी का खेल खुलेआम चलता रहता है. मामले की शिकायत कई बार प्रशासन से भी की गई, लेकिन प्रशासन का रवैया बेहद उदासीन नजर आता है.

तस्कर प्रशासन से बेखौफ
जब ETV भारत की टीम नदी के तट पर पहुंची, तो रेत तस्कर कैमरा देखते ही ट्रैक्टर की रेत खाली कर भागने लगे, जो ट्रैक्टर दूरी पर थी, उन्हें इस बात की भनक भी नहीं थी कि उनकी चोरी कैमरे में कैद हो रही है. वो दिन दहाड़े बड़े ही इत्मिनान से ट्रैक्टर में रेत भर रहे थे, जो कि दर्शाता है कि इन्हें किसी का खौफ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details