छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर के दूध नदी में रेत खनन का खेल, रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही खुदाई - mining mafia in kanker

Illegal Mining In Dudh River कांकेर में प्रशासन की नाक के नीचे खनन माफिया खनन का खेल खेल रहे हैं. शहर में अंधेरा होते ही दूध नदी में माफिया के गुर्गे खनन का काम चालू कर देते हैं. नदी का सीना चीरकर माफिया जिस तरह से खनन कर रहे हैं, उससे साफ लगता है कि उनको प्रशासन का कोई डर नहीं है. Kanker News

Illegal Mining In Dudh River
बालू खनन का खेल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 12:49 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 3:06 PM IST

रेत खनन का खेल

कांकेर:शहर के बायपास मार्ग के नीचे दूध नदी में इन दिनों बेरोक टोक खनन माफिया के गुंडे अवैध खनन कर नदी का सीना छलनी कर रहे हैं. रात होते ही खनन का खेल यहां चालू हो जाता है. जेसीबी मशीनों की मदद से रेत का पहले खनन किया जाता है. खनन के बाद डंपरों में बालू को लोड कर रात के अंधेरे में उनको ठिकाने तक पहुंचाया जाता है. जिस तरह से दूधनदी पर खनन का खेल चल रहा है, उससे लगता है कि माफिया को पुलिस को कोई डर नहीं रहा.

कांकेर प्रशासन की नाक के नीचे खनन का खेल: दूध नदी पर खनन का काम जिस तेजी से रेत माफिया कर रहे हैं, उससे चंद दिनों में बालू खत्म हो सकता है और नदी में सिर्फ रह जाएंगे गड्ढे. रेत माफिया नदी के घाट पर घंटों खनन का काम कर रहे हैं. प्रशासन या खनिज विभाग को इसकी जानकारी है या नहीं या फिर वो जानबूझकर अंजान बने हैं ये सवाल अब उठने लगा है. दूधनदी से खनन कर बालू को दूसरे जिलों में बड़ी ही आसानी से भेजा भी जा रहा है. परिवहन विभाग की नजरों से भी ये माफिया आसानी से खुद को बचा रहे हैं. शक जताया जा रहा है कि कहीं प्रशासन की मदद से तो ये खनन माफिया अपना काम नहीं कर रहे. Mining Mafia In Kanker

नींद में प्रशासन: अवैध रेत खनन का ये कोई पहला मामला या फिर वीडियो सामने नहीं आया है. इसके पहले भी कई वीडियो और मामले सामने आ चुके हैं. पर जिस तरह से दूधनदी में माफिया अपना कारोबार फैला रहे हैं. शक हो रहा है कि पुलिस की नाक के नीचे बिना संरक्षण के खनन का काम नहीं किया जा सकता. स्थानीय लोगों की नजर रोज इस खनन के खेल पर पड़ रही है. ऐसा नहीं हो सकता है कि पुलिस या फिर खनिज विभाग की नजर इनपर नहीं पड़ रही हो. प्रशासन की ओर से जरूर अब ये दावा किया जा रहा है कि अगर अवैध खनन चल रहा है तो जरूर कार्रवाई करेंगे.

Sand Mining In Andhra Pradesh: नदियों से हो रहे बेतरतीब खनन से होगा भविष्य को खतरा
Rajnandgaon News: सांकरा में दो बच्चों की मौत मामले ने पकड़ा तूल, अवैध मुरूम खनन से बने तालाब की जांच करने पहुंची टीम
Illegal Sand Mining : बलौदाबाजार में महानदी को छलनी कर रहे रेत माफिया, माइनिंग विभाग की कब टूटेगी नींद ?


Last Updated : Nov 30, 2023, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details