कांकेरः कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान अवैध देसी शराब की तस्करी करते पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों को चारामा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 55 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई है. बता दें जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस विभाग ने कई जगहों पर चेक पोस्ट लगाकर रखा है.
कांकेरः लॉकडाउन में अवैध देसी शराब की तस्करी, पुलिसकर्मी समेत 4 गिरफ्तार - कांकेर न्यूज
कांकेर में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान अवैध देसी शराब की तस्करी करने के आरोप में पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि, चारामा में ग्राम मचांदूर के पास पुलिस की ओर से चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी, इस दौरान एक कार को रोका गया, जिसमें सवार 4 लोग नशे में धुत थे. वाहन में सवार लोगों की गतिविधियां संदिग्ध देखकर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली.
तलाशी के दौरान वाहन में पानी रखे जाने वाले केन में अवैध देसी शराब मिली. पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में दुर्ग का एक उपनिरीक्षक भी शामिल है. सभी पर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों में तरुण कमर लहरी, कृष्ण कुमार, टी प्रकाश चंद्राकर, उपनिरिक्षक देवानंद पटेल शामिल है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.