कांकेर: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है. कोयलीबेड़ा ब्लॉक के मरकानार के पास पुलिस ने दो आइईडी बरामद किया है. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ये IED लगाए गए थे, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है.
कोयलीबेड़ा क्षेत्र में दो आइईडी बरामद, कल होने है पंचायत चुनाव - कांकेर की बड़ी खबर
कोयलीबेड़ा ब्लॉक के मरकानार के पास पुलिस ने दो IED बरामद किया है. बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है.
आइईडी बरामद
दो आइईडी बरामद
चुनाव के मद्देनजर जिला बल और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी गस्त पर रवाना हुई थी. इसी बीच मरकानार मार्ग पर आइईडी लगे होने की सूचना पर जवानों ने बारीकी से सर्चिंग की और आइईडी बरामद किया है.