छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आईईडी किया बरामद - Naxalites plan failed

कांकेर के सिकसोड थाना क्षेत्र में नक्सलियों की ओर से छिपाकर रखी गई आइईडी को सर्चिंग के दौरान जवानों ने बरामद किया है. इस दौरान और कई अन्य समान बरामद किए गए हैं.

IED recovered in Kanker
कांकेर में आइईडी बरामद

By

Published : Jun 5, 2020, 8:34 PM IST

कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित सिकसोड थाना क्षेत्र में सर्चिंग टीम ने नक्सलियों की ओर से छिपाकर रखी गई आइईडी समेत अन्य सामान बरामद किया है.

सिकसोड से सर्चिंग पार्टी नक्सल गस्त पर रवाना हुई थी, इसी दौरान जवानों को सूचना मिली कि नक्सलियों ने जंगल में कुछ सामान छिपाकर रखा है. जिसके बाद सर्चिंग टीम ने बदरंगी के जंगलों में सर्च अभियान चलाया, जहां से दो आइईडी, बिजली के तार, कुछ दवाइयां छिपाकर रखी थी. इन सभी समानों को जवानों ने बरामद कर लिया है.

कांकेर में आइईडी बरामद

छिपाकर रखा गया था आईडी

अंतागढ़ एसडीओपी (SDOP) कौशलेंद्र पटेल ने बताया कि, नक्सलियों ने जंगल में आइईडी प्लांट की थी. जिसे बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी कई इलाकों में सर्चिंग की जाएगी.

नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी

नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन जवानों ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया है. वहीं जवान नक्सलियों की सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार सर्चिंग अभियान तेज कर नक्सलियों के ठिकानों का पता लगा रहे हैं.

बौखलाहट में नक्सली रच रहे साजिश

जिले में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को पुलिस टीम की ओर से ध्वस्त किए जाने से नक्सली बौखलाए हुए हैं. दो दिन पहले भी रावस इलाके में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. जहां जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए थे. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन जंगलों से आइईडी बरामद की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details