कांकेर: बीएसएफ के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो की आईईडी बरामद की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बीडीएस की टीम ने आईईडी को ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है.
कांकेर: 5 किलो की आईईडी बरामद, बीडीएस की टीम ने किया डिफ्यूज
नक्सली अपनी नापाक हकतोंर से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के इरादों पर पानी फेर दिया है. पुलिस ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो का आईईडी बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि दुर्गुकोंदल से बीएसएफ की टीम नक्सल गस्त पर रवाना हुई थी. इसी दौरान जवानों को चहचाहड़ गांव जाने के कच्चे मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा आईईडी प्लांट किये जाने की खबर मिली. जवानों ने चहचाहड़ के रास्ते पर 5 किलो का आईई़डी बरामद किया है.
बीडीएस की टीम ने किया डिफ्यूज
मामले की सूचना तत्काल बीडीएस की टीम को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची बीडीएस की टीम ने आईईडी को ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी प्लांट किया था. बता दें कि नक्सली लगातार किसी न किसी कायराना हरकत को अंजाम देने की कोशिश में लगे हैं. इससे पहले नक्सलियों ने कांकेर में पर्चे फेंक नक्सल संगठन की 50वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया है.