कांकेर: बीएसएफ और जिला पुलिस (BSF and District Police) के जवानों ने नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा (Naxal affected Koylibeda) से महज 2 किलोमीटर दूर सड़क के किनारे से आइईडी बरामद की है. नक्सलियों ने ये आईईडी (IED) कोयलीबेड़ा-अन्तागढ़ मुख्यमार्ग पर प्लांट कर रखी थी. बीएसएफ और जिला पुलिस के जवानों ने दावा किया है कि उन्होंने यह आईईडी बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.
वर्षों बाद मुख्य मार्ग पर नक्सली गतिविधि देखने को मिली
पुलिस का कहना है कि अन्तागढ़-कोयलीबेड़ा (Antagarh-Koylibeda) मुख्य मार्ग पर कई वर्षों बाद नक्सली गतिविधि देखने को मिली है. अक्सर देखा जाता है कि नक्सली अंदर के रास्तों में इस तरह से आइईडी प्लांट करते हैं, ताकि सर्चिंग के दौरान जवानों को निशाना बनाया जा सके, लेकिन इस बार कोयलीबेड़ा-अन्तागढ़ मुख्यमार्ग में आइईडी मिली है. इससे आम लोगों में दहशत का माहौल है. जवानों ने आइईडी को बाहर निकाल बीडीएस की मदद से निष्क्रिय कर दिया है.
अन्तागढ़-कोयलीबेड़ा मुख्य मार्ग पर लोगों की आवाजाही रहती है बनी
अन्तागढ़-कोयलीबेड़ा मुख्य मार्ग पर लोगों की आवाजाही अक्सर बनी रहती है. जिस जगह पर आईईडी मिली है, वह सड़क का किनारा है. आमतौर पर सुरक्षा बल के जवान सड़क के किनारे ही गश्त करते हैं.