छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, अंतागढ़-कोयलीबेड़ा मुख्य मार्ग पर IED बरामद

कांकेर के अन्तागढ़-कोयलीबेड़ा (Antagarh-Koylibeda) मुख्य मार्ग पर कई वर्षों बाद नक्सली गतिविधि देखने को मिली है. बीएसएफ और जिला पुलिस (BSF and District Police) के जवानों ने कोयलीबेड़ा (Naxal affected Koylibeda) से महज 2 किलोमीटर दूर सड़क के किनारे से आइईडी बरामद की है. जवानों का दावा है कि नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है.

IED recovered from Kanker
कांकेर से आईईडी बरामद

By

Published : Jun 21, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 1:30 PM IST

कांकेर: बीएसएफ और जिला पुलिस (BSF and District Police) के जवानों ने नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा (Naxal affected Koylibeda) से महज 2 किलोमीटर दूर सड़क के किनारे से आइईडी बरामद की है. नक्सलियों ने ये आईईडी (IED) कोयलीबेड़ा-अन्तागढ़ मुख्यमार्ग पर प्लांट कर रखी थी. बीएसएफ और जिला पुलिस के जवानों ने दावा किया है कि उन्होंने यह आईईडी बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.

वर्षों बाद मुख्य मार्ग पर नक्सली गतिविधि देखने को मिली

पुलिस का कहना है कि अन्तागढ़-कोयलीबेड़ा (Antagarh-Koylibeda) मुख्य मार्ग पर कई वर्षों बाद नक्सली गतिविधि देखने को मिली है. अक्सर देखा जाता है कि नक्सली अंदर के रास्तों में इस तरह से आइईडी प्लांट करते हैं, ताकि सर्चिंग के दौरान जवानों को निशाना बनाया जा सके, लेकिन इस बार कोयलीबेड़ा-अन्तागढ़ मुख्यमार्ग में आइईडी मिली है. इससे आम लोगों में दहशत का माहौल है. जवानों ने आइईडी को बाहर निकाल बीडीएस की मदद से निष्क्रिय कर दिया है.

अन्तागढ़-कोयलीबेड़ा मुख्य मार्ग पर लोगों की आवाजाही रहती है बनी

अन्तागढ़-कोयलीबेड़ा मुख्य मार्ग पर लोगों की आवाजाही अक्सर बनी रहती है. जिस जगह पर आईईडी मिली है, वह सड़क का किनारा है. आमतौर पर सुरक्षा बल के जवान सड़क के किनारे ही गश्त करते हैं.

बस्तर मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की मंगली के तौर पर पहचान, 1 लाख का था इनाम

जगदलपुर में महिला नक्सली को किया गया था ढेर

18 जून को जगदलपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हुई थी. एनकाउंटर बस्तर और सुकमा (Bastar and Sukma) के सीमावर्ती इलाके में स्थित चांदामेटा और तुलसी डोंगरी (Chandameta and Tulsi Dongri) की पहाड़ियों पर हुआ था. मारी गई महिला नक्सली को दरभा डिवीजन (Darbha Division) का सदस्य बताया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कैंप से AK-47, दो पिस्टल, 12 बोर की बंदूक, एक फरमा बंदूक और भारी मात्रा में दैनिक सामान भी बरामद किया था.

जगदलपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद

महिला नक्सली पर था एक लाख का इनाम

बस्तर और सुकमा (Bastar and Sukma) के सीमावर्ती इलाके में नक्सल मुठभेड़ (Naxal encounter in Bastar) में मारी गई महिला नक्सली का नाम मंगली बताया जा रहा था. वह दंतेवाड़ा के अरनपुर की रहने वाली थी. पुलिस के अनुसार महिला नक्सली मंगली डीवीसी सुरक्षा दल की सदस्य थी. इस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Last Updated : Jun 21, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details