छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम, 2 IED डिफ्यूज - तोड़ोकी थाना

तोड़ोकी थाने क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए 5-5 किलोग्राम के 2 IED बरामद किए गए हैं.

IED bomb planted by naxalites recovered in kanker
IED बम बरामद

By

Published : Jan 31, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 7:27 PM IST

कांकेर:अंतागढ़ के तोड़ोकी थाने क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए 5-5 किलोग्राम के 2 IED बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ये IED लगाए गए थे, जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है.

2 IED डिफ्यूज
IED बम बरामद

नक्सलियों ने आलपरस और आमगांव के बीच IED प्लांट कर रखा था, जिसे सर्चिंग पर निकले जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है. बता दें कि इलाके में 3 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने हैं. नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details