कांकेर:जिले के दुधवा चौकी अंतर्गत बिहावापारा में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. देर रात घर में घुसकर सो रहे पति पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया गया. हमले के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से 16 साल की नाबालिग बेटी लपाता है.
सो रहे पति पत्नी पर धारदार हथियार से हमला: बिहावापारा की रहने वाले दंपति पति प्रताप शोरी और उसकी पत्नी ममता शोरी को शुक्रवार की रात काफी भारी पड़ी. हर रोज की तरह दंपति रात को खाना खाकर सो गया. दिनभर के थके लोग गहरी नींद में थे. लेकिन इसी बीच कुछ लोग घर में घुसे और पति प्रताप शोरी और उसकी पत्नी ममता शोरी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए.