छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में पति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या - कांकेर जिले के पाखंजूर

कांकेर में एक शख्स ने अपनी पत्नी के प्रेमी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी पति अपनी पत्नी ने अवैध संबंध से परेशान था. इसलिए उसने ये खौफनाक कदम (Husband kills wife lover in Kanker) उठाया.

Husband kills wife lover in Kanker
कांकेर क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 10, 2022, 5:58 PM IST

कांकेर:कांकेर जिले के पाखंजूर में पति ने अपने पत्नी के प्रेमी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. पत्नी के साथ प्रेमी के अवैध संबंध से परेशान पति ने पहले प्रेमी को शराब पिलाया. फिर जंगल ले जाकर डंडे से पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी पति को पाखंजूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Husband kills wife lover in Kanker) है.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर सीपत मर्डर कांड: चार साल के बच्चे का हत्यारा निकला उसका पिता !

ये है पूरा मामला:पुलिस की मानें तो पाखंजूर थाना अंतर्गत ग्राम पीवी 37 में रहने वाले भूषण विश्वास ने पत्नी की बेवफाई की सजा उसके प्रेमी को दी. बता दें कि पत्नी का उसके प्रेमी बासु मंडल के साथ अवैध संबंध था. जिससे परेशान पति ने पहले प्रेमी को शराब पिलाया. फिर पेनकोड़ो के जंगल मे प्रेमी को डंडे से पीटकर हत्या कर दिया. पुलिस ने बताया कि प्रेमी को डंडे मारने के बाद पत्थरों से भी कुचला गया है. प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई है. आरोपी भूषण विश्वास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

तीन बार भाग चुकी है पत्नी:जानकरी के अनुसार आरोपी भूषण विश्वास की पत्नी अपने प्रेमी बासु मंडल के साथ तीन बार भाग चुकी थी. गांव स्तर में मीटिंग कर पत्नी और प्रेमी को समझाइश दी गई थी. बावजूद इसके प्रेमी के साथ पत्नी का अवैध संबंध को लेकर पति परेशान था, जिसके चलते पति ने आखिरकार प्रेमी की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details