कांकेर :तडोकी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या हुई है. हत्या के आरोप में शराबी पति को गिरफ्तार किया गया है. महिला के पति को जब पुलिस ने गिरफ्तार करके हत्या करने का कारण पूछा तो सबके होश उड़ गए. क्योंकि जो वजह आरोपी ने पुलिस को बताई वो काफी चौंकाने वाली थी. पुलिस के मुताबिक '' 15 मार्च की सुबह रनाय बाई कुमेटी महुआ बीनने और लकड़ी लेने के लिए खेत गई थी. खेत जाने की जल्दबाजी में वो बकरी को घास चराने के लिए ले जाना भूल गई. शाम को साढ़े चार बजे रनाय बाई का पति दस्सु राम कुमेटी शराब के नशे में खेत पहुंचा. इसके बाद बकरियों को चरने के लिए नहीं छोड़ने के कारण गुस्सा जाहिर किया.''
बेटे ने देखी पूरी घटना : ''शराब के नशे में उसने पत्नी को गालियां देनी शुरु की और जब पत्नी ने विरोध किया तो अपने पास रखी कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से उस पर वार कर दिया. पति के हमले के बादरनाय बाई खेत में ही बेहोश होकर गिर गई. उनका लड़का मेहतू राम कुमेटी अपनी मां को मार खाते हुए दूर से ही देख रहा था.लेकिन पिता की मार के डर से वो भी मां को बचाने के लिए नहीं आया.थोड़ी देर बाद जब दस्सू राम मौके से चला गया तो रनाई बाई का बेटा मां के पास आया. लेकिन पानी पिलाने के बाद अंदरूनी चोट की वजह से रनाय बाई की मौत हो गई. मौत के बाद रनाय बाई के बेटे ने इसकी सूचना अपने मामा को दी.''