छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर पुलिस के लिए सफलता भरा रहा 2020 - कांकेर न्यूज

कांकेर पुलिस के लिए साल 2020 काफी सफलता देने वाला रहा. इस साल अपराध में काफी कमी आई. 23 नक्सलियों की गिरफ्तारी के साथ 7 फर्जी नक्सली भी गिरफ्तार हुए.

How was the year 2020 for Kanker Police
कांकेर पुलिस

By

Published : Dec 31, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 4:14 PM IST

कांकेर: साल 2020 में कोरोना और लॉकडाउन में लोग घरों में रहे, लेकिन 24 घंटे सतर्क रहने वाली कांकेर पुलिस ने इमानदारी के साथ अपना काम किया. जिसका परिणाम ये है की साल 2020 में पुलिस को बिना किसी नुकसान के नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली. क्राइम को रोकने में भी पुलिस को पिछले साल की अपेक्षा काफी सफलता मिली. इस साल 2020 में अपराध में भारी कमी आई है.

कांकेर पुलिस के लिए सफलता भरा रहा 2020

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस साल अपराध कम हुआ. बलात्कार के मामले में आंशिक बढ़ोतरी हुई है, दुर्घटना और हत्या के मामले में कमी आई है.

सबसे बड़ी सफलता ये है कि पुलिस को नक्सली मुठभेड़ में कोई नुकसान नहीं हुआ.23 नक्सलियों की गिरफ्तारी के साथ 14 नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भी खुलासा हुआ.

पढ़ें:नया साल 2021 : जश्न मनाने के साथ रखें सावधानी

7 फर्जी नक्सली भी गिरफ्तार

एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने ETV भारत को बताया कि वर्ष 2019 में 2020 अपराध पंजीबद्ध हुए. साल 2020 में 1 हजार 1 सौ 30 अपराध पंजीबद्ध हुए. उन्होंने बताया कि इस साल बिना किसी नुकसान के 4 नक्सलियों को मार गिराते हुए 6 हथियार भी मिले. 88 आईडी बरामद हुए. 137 जिंदा कारतूस बरामद हुए. कांकेर पुलिस का इस वर्ष सफलता का वर्ष रहा.

पढ़ें: नए साल पर शहर को 40 सेक्टरों में बांटकर होगी निगरानी

रायपुर में पुराने वर्ष की विदाई और नए वर्ष के आगमन को लेकर सभी जगह तैयारियां की जा रही है. जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए हैं. नए वर्ष का स्वागत करने के लिए शहर तैयार है और इवेंट संचालकों ने पार्टियों की पूरी तैयारी कर ली है.आयोजनों में किसी तरह का विवाद ना हो इसलिए पुलिस महकमे के अधिकारियों ने मास्टर प्लान तैयार किया है. नए वर्ष में असामाजिक तत्वों और शराबियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी हैं.

Last Updated : Dec 31, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details