कांकेर:अंतागढ़ के विधायक कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि, शिक्षकों और आम जनों ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग के उपस्थिति में आयोजित हुआ. जहां आए हुए वक्ताओं ने डॉ. राधाकृष्ण की जीवनी पर प्रकाश डाला.
पांच सितंबर को शिक्षकों के उत्तम कार्यों, समाज और देश के नौनिहालों को सही मार्ग दर्शन देने और देश निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है. वहीं विधायक नाग ने कहा कि आज ही के दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. डॉ.राधाकृष्ण ने शिक्षक होते हुए शिक्षा प्रणाली को नया आयाम दिया, वर्ष 1962 में उनके राष्ट्रपति पद संभालने के बाद प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है.