छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश के साथ आई आंधी ने मचाई तबाही, कई जगह पेड़ और बिजली के पोल उखड़े - rain

कांकेर में तेज बारिश होने से कई जगह बिजली के खंभे गिर गए हैं, जिस कारण कई घंंटों तक बिजली गुल रही और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

heavy rain with strong thunderstorm in kanker
तेज़ आंधी के साथ मूसलाधार बारिश

By

Published : Mar 8, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:00 AM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं. बारिश और ओले की वजह से छत्तीसगढ़ में ठंड और कोहरा बढ़ गया है. वही जिला में तेज बारिश के साथ आई आंधी से जगह-जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गए है, जिससे पूरे शहर में बिजली गुल हो गई है.

तेज़ आंधी के साथ मूसलाधार बारिश
तेज़ आंधी के साथ मूसलाधार बारिश

तीन दिनों से जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिससें जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार दोपहर को भी तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससें शहर में एक पेट्रोल पंप समेत कई इलाकों में पेड़ गिर गए , पेट्रोल पंप पर जिस वक्त पेड़ गिरा उस समय बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. पीजी कालेज के सामने भी मुख्यमार्ग के पास पेड़ गिरा है इसके अलावा, टिकरापारा, शितलापरा ,कोदभाट में भी बिजली के पोल और पेड़ गिरे हैं. जिससे पूरे शहर में कई घंटों के लिए बिजली सेवा बन्द रही,

एनएच में लगा लम्बा जाम

माकड़ी और गोविंदपुर के बीच मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया था, वाहनों की लंबी कतार लग गई थी यातायात बहाल करने पुलिस का अमला जुटा हुआ है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details