छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

nightjar bird Viral video : नाइटजार पक्षी का ममतामयी वीडियो वायरल , आग में जलकर बचाए अंडे - nightjar bird

कांकेर के जंगल में नाइटजार पक्षी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो में जंगल में लगी आग से अपने अंडे बचाने के लिए पक्षी ने कुर्बानी दे दी. इन अंडों को पक्षी ने आग से बचा लिया लेकिन उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
नाइटजार पक्षी का ममतामयी वीडियो वायरल

By

Published : Mar 2, 2023, 10:26 PM IST

कांकेर : गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आग लगने के कारण कांकेर वन परिक्षेत्र के कुलगांव में आधी जली पक्षी को देखा गया. जो अपने अंडों को सुरक्षित रखने आधा जल चुकी थी. ये पक्षी अंडों के ऊपर बैठे हुई थी. कुलगांव के ग्रामीणों ने जब पक्षी को उठाया तो उसके अंडे सुरक्षित थे. लेकिन जलने के कारण पक्षी की मृत्यु हो गई थी.

जली हुई पक्षी का वीडियो आया सामने :कांकेर जिले में एक पक्षी की ममतामयी वीडियो सामने आया है. पक्षी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जंगल में आग लगी थी. इस दौरान जब पक्षी ने देखा कि उसके अंडे आग में जल सकते हैं तो वो अपने अंडों को बचाने के लिए उसके ऊपर बैठ गई. इस दौरान जब आग पक्षी के करीब पहुंची तो नाइटजार पक्षी भी आग की चपेट में आ गई. पक्षी अपने अंडों को बचाने के लिए उस आग में जल गई. लेकिन अंडों की रखवाली की. अंत में पक्षी की आग में जलकर मौत हो गई. लेकिन उसके अंडे सुरक्षित बच गए.

नाइटजार को कप्पे के नाम से जानते हैं ग्रामीण :पक्षी को क्षेत्रीय भाषा में कप्पे नाम से जाना जाता है. कप्पे कभी अपना घोसला ऊंचे स्थान पर नहीं बनाती है. रेतीले जमीन,पत्तों और खेत में पाए जाने वाले इस पक्षी को नाइटजार के नाम से भी जाना जाता है. अंधेरे में रात को कही रौशनी दिखाई दे तो आकर्षित होकर रोशनी के ओर यह पक्षी दौड़ने लगती है. नाइटजार पक्षी साल में दो अंडे देती है.बिना घोसले के पूरी जिंदगी बिता देती है. जंगल में लगातार बढ़ते इंसानी दखल और आग लगने के कारण यह पक्षी विलुप्ति के कगार पर है. यह अपने अंडों और बच्चों को बचाने के लिए पानी,ठंड, धूप, आग किसी का भी सामना करने के लिए तैयार रहती है.

ये भी पढ़ें- कांकेर में 20 लाख की तेंदुआ खाल बरामद

गर्मियों में लगती है आग :अक्सर गर्मियों में जंगल के अंदर आग लगती है. ऐसे में जो जानवर जमीन में रहते हैं उनके लिए संकट की घड़ी पैदा होती है. लेकिन इस मामले में पक्षी के अंडे जमीन में बने अस्थाई घोंसले में थे. जिसके कारण जब जंगल में आग लगी तो उन्हें किसी दूसरी जगह ले जाने का मौका भी पक्षी को नहीं मिला.जिससे वो खुद तो जल गई लेकिन अंडे बच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details