कांकेरः नांदनमारा में आरटीपीसीआर जांच केंद्र (वायरोलॉजी लैब) और न्यू डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑनलाइन शुभारंभ किया है. इसके साथ ही प्रदेश के अब 9 शासकीय लैबों में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मौजूद है. इससे रोजाना आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही, लोगों को रिपोर्ट भी जल्द मिलेगी.
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने इमलीपारा में बने 236 बेड के नए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का भी शुभारंभ किया. लोकार्पण कार्यक्रम में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी , कलेक्टर चन्दन कुमार, मेडिकल काॅलेज कांकेर के डीन एम.एल. गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया उद्घाटन
कांकेर के नवनिर्मित वायरोलॉजी लैब का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के समय एक भी वायरोलॉजी लैब नहीं था. एम्स रायपुर के बाद प्रदेश के सभी छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और अंबिकापुर में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा विकसित की गई. अब दो नए मेडिकल कॉलेज कांकेर और महासमुंद में भी वायरोलॉजी लैब की शुरूआत हो रही है. इससे कोरोना जांच में तेजी आएगी.