छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 साल पहले बना उप स्वास्थ्य केंद्र हैंडओवर के इंतजार में बन रहा खंडहर - कांकेर पंखाजूर न्यूज

कांकेर के पंखाजूर मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर लखनपुर गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र को बने लगभग तीन साल हो गए हैं, लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग को भवन का हैंडओवर नहीं दिया गया है, जिसके चलते उप स्वास्थ्य केंद्र आज तक शुरू नहीं हो पाया है.

Pankhajur Sub Health Center
पंखाजूर उप स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Mar 25, 2020, 8:53 AM IST

Updated : Mar 26, 2020, 2:48 PM IST

कांकेर: पंखाजूर जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी में मौजूद लखनपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र को बने 3 तीन साल हो गए हैं, लेकिन ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण इसका हैंड ओवर स्वास्थ्य विभाग को आज तक नहीं मिल पाया है और भवन खंडहर में तब्दील हो रहा है.

जब ईटीवी भारत की टीम इसका मुआयना करने भवन पहुंची, तो उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन पूरी तरह से तैयार नजर आया, लेकिन जब कमरों की ओर आगे बढ़े तो कमरे में धूल, मकड़ी के जाले, कचरे, कुछ खाली बोतलें और दीवार पर खरपतवार उगे हुए दिखे. भवन की हालत खुद बता रही है कि ये कई सालों से बंद पड़ा है.

उप स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर

आज तक किसी ने नहीं ली सुध

जब हमने ग्रामीणों से बातचीत की तो उनका कहना है कि तीन साल हो गए है भवन को बने, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग से कोई भी कर्मचारी अभी तक इस भवन में नहीं आए हैं. हमने कई बार पंचायत में इसकी शिकायत की है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

ग्राम पंचायत पर आरोप

वहीं इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डी के सिन्हा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि 'लखनपुर पंचायत की ओर से उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन को अभी तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं सौंपा गया है, लेकिन हमारी टीम रोजाना संबंधित पंचायत में जाकर इस पर नजर रखी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'पंचायत की ओर से आज तक कोई भी लिखित जानकारी नहीं मिली है कि उप स्वास्थ्य केंद्र की वास्तविक स्थिति क्या है और कब तक भवन स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएगी.'

Last Updated : Mar 26, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details