प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और अब तक 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है, लिहाजा स्वास्थ्य अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है. जिला अस्पताल में जो भी मरीज आ रहे हैं उन्हें स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्क रहने की सलाह के साथ इसके लक्षण और बचाव के तरीके से भी अवगत करवाया जा रहा है.
प्रदेश में स्वाइन फ्लू एक बार फिर तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते जिले के स्वास्थ्य अमले के द्वारा नागरिकों को इससे बचने के उपाय बताए जा रहे हैं, साथ ही जिला अस्पताल में स्वाइन फ्लू जैसे मामले सामने आने पर उनके लिए अलग कक्ष में बिस्तर की व्यवस्था भी कर दी गई है.
अस्पताल में दवाईयों का स्टॉक
स्वास्थ्य अमले के द्वारा जिला अस्पताल के साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भी पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध करवाने की बात कही जा रही है, ताकि स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने पर उससे निपटा जा सके.