छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में सरकारी फंड से पहले सुधारी जाएंगी स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था: राजेश तिवारी - स्वास्थ्य व्यवस्थ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के अनुसार जिले के लिए जारी फंड का उपयोग पहले स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था के लिए किया जाएगा. सीएम ने अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए भी आदेश दिए गए हैं

राजेश तिवारी

By

Published : Feb 28, 2019, 12:05 AM IST

कांकेरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने शहरी विकास को लेकर बैठक की. इसमें मुख्य रूप से सड़कों का चौड़ीकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा की गई.

वीडियो
इस दौरान तिवारी ने शहरवासियों की मांगें सुनी और जल्द से जल्द उसे पूरा करने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि कांकेर जिला बनने के बाद से कई मामले में उपेक्षा का शिकार होता रहा है. अब 15 साल बाद प्रदेश में सरकार बदलने से शहरवासियों में एक बार फिर विकास की उम्मीद जगी है.सड़क चौड़ीकरण पर किया जाएगा विचारनगर पालिका के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजेश तिवारी ने कहा कि शहर की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत सड़क चौड़ीकरण पर विचार किया जा रहा है, जहां तक सम्भव होगा इसे करवाया जाएगा. तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के अनुसार जिले के लिए जारी फंड का उपयोग पहले स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था के लिए किया जाएगा. सीएम ने अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए भी आदेश दिए गए हैं.तैयार की जाएगी विकास की रूपरेखातिवारी ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है. ये बैठक शहर की समस्याओं को समझकर इसे विकास का रूप देने के लिए रखी गई है. प्रशासन के साथ मिलकर शहर के विकास की रूप खा तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details