कांकेर:जिले में महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर कांकेर के माकड़ी से कोकड़ी जाने वाले रोड पर सड़क किनारे पुलिस ने महिला की अधजली लाश बरामद (Half burnt body of woman found in Kanker ) की. महिला की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी है.
कांकेर में महिला की अधजली लाश मिली - कांकेर एसपी शलभ सिन्हा
कांकेर में महिला की अधजली लाश मिली है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर कोकड़ी मार्ग पर जलाने की कोशिश की गई. पुलिस जांच कर रही है.
शव को सूखे पत्तों से जलाने की कोशिश
आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया गया और सूखे पत्तों से जलाने की कोशिश की गई. लेकिन लाश पूरी तरह से जल नहीं पाई. एसपी शलभ सिन्हा (Kanker SP Shalabh Sinha) ने बताया कि ''होली के दूसरे दिन एक महिला की अधजली हालत में लाश मिली है. महिला की लाश देखने से प्रथम दृष्टया लग रहा है कि महिला की पहले हत्या करने के बाद जलाने की कोशिश की गई है. घटना कांकेर के कोकोड़ी मार्ग पर हुई है. महिला की लाश देखने के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. कांकेर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है और जांच जारी है.''