कांकेर:नरहरपुर ब्लॉक के अंतर्गत मुरुमतरा और बागडोंगरी गांव के जंगलों में हाथियों का दल देखा गया है. हाथियों का दल धमतरी सीमा से कांकेर में पहुंचा था, जिसके बाद फिर से धमतरी जिले में प्रवेश कर गया है.
21 हाथियों के झुंड में से 8 हाथी शनिवार सुबह कांकेर में प्रवेश कर गए थे. इस दल के 13 हाथी धमतरी की सीमा में ही मौजूद हैं. दोपहर बाद 8 हाथी भी वापस अपने झुंड के पास लौट गए हैं, बताया जा रहा है कि इस वक्त सभी 21 हाथियों का झुंड एक साथ पहारियाकोन्हा के जंगलों में आराम फरमाता हुआ नजर आया है. वन विभाग का अमला लगातार हाथियों के मुवमेंट पर नजर बनाए हुए है.
रात में कर रहा सफर
मिली जानकारी के अनुसार हाथियों का दल रात में ही ज्यादा सफर कर रहा है. ऐसे में ये दल किस तरफ बढ़ेगा ये कहना मुश्किल है. कांकेर में हाथियों के प्रवेश करने के बाद से ही वन विभाग ने आसपास के गांव में मुनादी करवाकर सतर्क रहने की अपील की है. फिलहाल हाथी कांकेर और धमतरी जिले की सीमा में मौजूद हैं.