छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स को किया सम्मानित

कोरोना महामारी जागरूकता अभियान में भाग लेने वाले रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स का राज्य स्तर पर चयन किया गया था.राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया.

Red cross volunteers
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स को किया सम्मानित

By

Published : Dec 19, 2020, 7:44 PM IST

कांकेरःजिले में आयोजित विभिन्न गतिविधियों और जूनियर यूथ रेडक्रॉस का संचालन हुआ. कोरोना महामारी जागरूकता अभियान में भाग लेने वाले रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स को राज्य स्तर पर चयनित किया गया.राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके के हाथो देव राम नाग को प्रशस्ति पत्र, स्मृतिचिह्न राशि देकर सम्मानित किया गया.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी निःस्वार्थ मानव सेवा का सर्वोत्तम प्लेटफॉर्म है.वहीं उन्होने कहा कि रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स ने कोविड-19 में जोखिम भरी परिस्थितियों में समर्पण भाव से काम किया है.कार्यक्रम में चेयरमैन सोनमणि बोरा, राज्यपाल के विधि सलाहकार आरके गुप्ता उपस्थित रहे. जिले से कुल 13 स्वयंसेवक का चयन किया गया है. शेष बचे जिला वॉलिंटियर को जिला स्तर पर राज्यपाल अवॉर्ड के लिए जिले में कलेक्टर एवं अध्यक्ष के द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृतिचिह्न से सम्मानित किया जायेगा.

पढ़ें-राजभवन में कार्यक्रम: राज्यपाल ने संत बाबा गुरू घासीदास, शहीद वीरनारायण सिंह के तैल चित्र का किया अनावरण

राज्य स्तरीय पुरस्कार का किया गया आयोजन

राज्य बनने के बाद पहली बार राज्य स्तरीय राज्यपाल पुरस्कार का आयोजन किया गया. राज्यपाल ने रिलीफ मैटेरियल को जिले के आवश्यकतानुसार झंडी दिखाकर रवाना किया.काउंसलर और स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्य अवलोकन और विपदा में भागीदारी के लिए प्रतिवर्ष राज्यपाल पुरस्कार का आयोजन किए जाएंगे.वॉलिंटियर्स को राज्यपाल अवॉर्ड से सम्मानित होने पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष चंदन कुमार और अन्य अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details