कांकेर:23 अगस्त को घर से दफ्तर के लिए निकले शासकीय कर्मचारी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. वाहन और बाइक चलाते वक्त हर कोई ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर सफर कर रहा था. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई. यातायात पुलिस ने कलेक्ट्रेट रोड पर बिना हेलमेट के चलने वालों पर चालानी कार्रवाई की. घर से दफ्तर निकले अधिकांश शासकीय कर्मचारी बिना हेलमेट के नजर आए. इस दौरान कई लोग कलेक्ट्रेट ऑफिस का स्टाफ तो अन्य विभाग का स्टाफ कह बचने में लगा रहा. लेकिन कांकेर ट्रैफिक पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और सबके चालान काटे गए.
दरअसल दो दिन पहले कांकेर कलेक्टर ने एक आदेश निकाला है जिसके तहत शासकीय कर्मचारियों को भी सफर के दौरान यातायात नियमों का पालन करना होगा. कर्मचारियों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट जरूर लगाना होगा. इसी आदेश का पालन करने ट्रैफिक पुलिस के कर्मी सड़क पर चालानी कार्रवाई करते दिखे.