छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, 2 महिलाओं की मौत - कांकेर में मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई

कांकेर में मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. 2 महिला हादसे के शिकार हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मालवाहक वाहन में 40 लोग सवार थे.

कांकेर में सड़क हादसा
कांकेर में सड़क हादसा

By

Published : Dec 4, 2022, 7:51 PM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर अंतागढ़ मार्ग पर ग्राम पोड़गांव के पास मालवाहक मेटाडोर के पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 35 लोग घयाल हैं, जिन्हें उचित उपचार के लिए अन्तागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें:आईटीआई कार्यकर्ता का आरोप, बाउड्री वॉल का निर्माण कार्य घटिया

जानकरी के अनुसार मेटाडोर में लगभग 40 लोग सवार थे. जो छठ्ठी समारोह में शामिल होने के लिए कांकेर बरदेभाठा से अन्तागढ़ जा रहे थे. घायलों में औरतें और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को अन्तागढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा है. गौरतलब हो कि कृषि कार्यों के नाम से खरीदे गए वाहनों का सवारी गाड़ियों की तरह इस्तेमाल हो रहा है. ट्रैक्टर, मेटाडोर, पिकअप जैसे अन्य वाहनों में सवारी ढोते देखा जा सकता है. पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से हर पल खतरा बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details