कांकेर: जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission) के तहत नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की सुविधा उपलब्ध होने पर एक युवती ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है. युवती ने सीएम बघेल से लाइव बातचीत कर उनके इस पहल को सराहनीय बताया है. जल जीवन मिशन अंतर्गत सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने कांकेर जिले को 47 करोड़ 41 लाख रूपये के 144 विकास कार्यों की सौगात दी है. इसी कार्यक्रम के दौरान युवती और सीएम भूपेश बघेल के बीच बातचीत हुई है.
नल कनेक्शन से घर पर मिल रहा पानी
भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम बरबसपुर निवासी मालती दर्रो ने सीएम भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया. उसने कहा कि उनके घर के सामने नल कनेक्शन लगा है, जिसके कारण उन्हें पानी भरने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता. अब घर के दरवाजे में ही पानी भरने की सुविधा उपलब्ध हो गई है. इसके पहले उन्हें पेयजल के लिए दूर जाना पड़ता था. जिसके कारण परेशानी होती थी. अब इस परेशानी से पूरी तरह मुक्ति मिल चुकी है. (Benefits of Jal Jeevan Mission )
गांव के सभी लोग बहुत खुश
ग्राम कसावाही तहसील चारामा निवासी बरमत बाई गोटी ने बताया कि नल कनेक्शन लगने से उन्हें बहुत सारी सुविधा मिली है. सुबह-शाम पर्याप्त पानी आता है. पहले पानी भरने के लिए बहुत परेशान हो रही थी, दूर से पानी लाना पड़ता था. अब अपने घर के पास ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है. इस व्यवस्था से उनके गांव के सभी लोग बहुत खुश हैं.