कांकेर: शहर के कपड़ा दुकान में काम करने वाली पुरियार निवासी एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद जांच में पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि घटना से 2 दिन पहले पास के ही गांव के कुछ युवकों ने मृतका के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद से युवती परेशान थी. उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
युवती कांकेर में अपनी सहेली के साथ किराए के मकान में रहती थी. पढ़ाई के साथ-साथ वह एक कपड़े की दुकान में काम भी करती थी. इसी बीच रंगपंचमी के पहले युवती अपने गांव गई थी. अप्रैल को उसने फांसी लगा ली थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है.
परिजन लगा रहे आरोप
मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि पास के गांव के युवक ने 31 मार्च को युवती के साथ काफी मारपीट की थी. जिसके बाद से उनकी बहन डिप्रेशन में थी. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
वहीं युवती के दोस्त ने बताया कि एक युवक जो पूर्व में उसका दोस्त था, उसने कुछ दिन पहले युवती का मोबाइल छीन लिया था. मोबाइल लेने के लिए उसे बुलाया था. जिसके बाद उसे साथ चलने के लिए कहा, जब वे लोग महानदी पुल बुदेली पहुंचे, तो युवक और उसके चार साथियों ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस कर रही जांच
मारपीट के दौरान युवती बेहोश हो गई थी. जिसके बाद युवक ने उसे पानी पिलाकर होश में लाया और फिर उसके साथ मारपीट की थी. घटना के बाद युवती अपने घर लौट गई थी. थाना प्रभारी डीएस देहारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया गया है. सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.