कांकेर: जहां एक तरफ सरकार सफाई को लेकर जागरूकता फैला रही है. वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के कदम से ऐसा लगता है, जैसे वो शहर में बीमारी फैलाने की तैयारी कर रही है.
पानी टंकी के पास कचरे का पहाड़ नगर पालिका के दमकल केंद्र से शहर में पानी सप्लाई की जाती है और वहां ही नगर पालिका की ओर से गंदगी और कचरा डंप किया जा रहा है. पाइप लाइन के पास पसरी गंदगी पानी को दूषित कर रही है, जिससे शहर में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है.
शहर में कचरा डंप करने की जगह नहींनगर पालिका कई सालों में शहर के कचरे को डंप करने की जगह नहीं तलाश सकी है. नगर पालिका जहां भी कचरा डंप करना चाहती है वहां, लोगों का विरोध शुरू हो जाता है, इसके पहले शहर के बीच से गुजरने वाली दूध नदी के तट पर कचरा डंप किया जा रहा था, उसका भी काफी विरोध हुआ.
बीमारी का रहता है खतरावहीं दूध नदी जहां एक तरफ लोग स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ पालिका शहर की गंदगी फेंक रही थी. इनके कारण शहर का पानी दूषित हो रहा है साथ ही कई प्रकार की बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.