कांकेर: शहर के फायर ब्रिगेड केंद्र में नगर पालिका की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है. जहां पूरे शहर का कचरा लाकर फायर ब्रिगेड केंद्र में डंप किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड केंद्र से ही पूरे शहर में पानी की सप्लाई की जाती है और कचरे का पहाड़ पानी टंकी के चैंबर तक पहुंच चुका है. जिससे पूरे शहर में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है.
शहर के घड़ी चौक के पास स्थित फायर ब्रिगेड केंद्र में शहर भर का कचरा लाकर डाला जा रहा है. जिससे यहां कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया है. जिस जगह खड़ा होना मुश्किल है. उस जगह फायर ब्रिगेड के कर्मचारी 12 घण्टे बैठकर ड्यूटी कर रहे हैं जिसके चलते कर्मचारी बीमारी हो रहे हैं. फायर ब्रिगेड केंद्र में ही पानी की टंकी बनी हुई है. जहां से पूरे शहर में पानी सप्लाई किया जाता है. पिछले कई महीनों से यहां कचरा डंप किया जा रहां है. जिससे यहां कचरे का पहाड़ बन गया है. ऐसे में गंदे पानी से पूरे शहर में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसके बावजूद पालिका के जनप्रतिनिधि समेत यहां के अधिकारी मौन धारण किये हुए हैं.