कांकेर: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है. इसी क्रम में पखांजूर मुख्यालय से लगे छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा के गढ़चिरौली मुख्य मार्ग को प्रशासन ने सील कर दिया है.
छत्तीसगढ़ के कई सीमावर्ती राज्यों में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए राज्य में अन्य राज्यों से आने-जाने वाली बसों के परिवहन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाली समस्त यात्री वाहनों का संचालन भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
सभी वाहनों पर रोक
प्रशासन ने दूसरे राज्यों से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. साथ ही आने जाने वाले वाहनों को रोककर लोगों को पुलिस प्रशासन समझा रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव आपके क्षेत्र में न फैल पाए इसीलिए शासन ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा को सील कर दिया है.