कांकेर:लोगों में कोरोना वायरस को लेकर बैठे डर को इससे समझा जा सकता है कि शहर में फ्रांस के एक युवक के होने की खबर से हड़कंप मच गया. शहर के एक निजी होटल में युवक रुका हुआ है. युवक दो हफ्ते से छतीसगढ़ में है.
कांकेर में फ्रांस के युवक के होने की खबर से हड़कंप - कांकेर में फ्रांस के युवक के होने की खबर से हड़कप
कांकेर में फ्रांस के एक युवक के होने की खबर से हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य अधिकारी जेएल उइके ने बताया कि युवक अक्टूबर महीने से भारत में टूरिस्ट वीजा पर है और उससे डरने जैसी कोई बात नहीं है.
फाइल
स्वास्थ्य अधिकारी जेएल उइके ने बताया कि युवक अक्टूबर महीने से भारत में टूरिस्ट वीजा पर है. जिससे डरने जैसी कोई बात नहीं है. युवक वायरस फैलने के काफी पहले से भारत में ही है. फिर भी उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है और सब ठीक है.