छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में फ्रांस के युवक के होने की खबर से हड़कंप - कांकेर में फ्रांस के युवक के होने की खबर से हड़कप

कांकेर में फ्रांस के एक युवक के होने की खबर से हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य अधिकारी जेएल उइके ने बताया कि युवक अक्टूबर महीने से भारत में टूरिस्ट वीजा पर है और उससे डरने जैसी कोई बात नहीं है.

FILE
फाइल

By

Published : Mar 19, 2020, 9:41 PM IST

कांकेर:लोगों में कोरोना वायरस को लेकर बैठे डर को इससे समझा जा सकता है कि शहर में फ्रांस के एक युवक के होने की खबर से हड़कंप मच गया. शहर के एक निजी होटल में युवक रुका हुआ है. युवक दो हफ्ते से छतीसगढ़ में है.

स्वास्थ्य अधिकारी जेएल उइके ने बताया कि युवक अक्टूबर महीने से भारत में टूरिस्ट वीजा पर है. जिससे डरने जैसी कोई बात नहीं है. युवक वायरस फैलने के काफी पहले से भारत में ही है. फिर भी उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है और सब ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details